भारत
हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा से ईडी की पूछताछ
रांची। हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एयरपोर्ट रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे। इसके बाद ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी। ईडी डीएसपी से साहिबगंज में हुए अवैध पत्थर खनन मामले सहित अन्य मामलों में पूछताछ करेगी। मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने साहिबगंज में पोस्टिंग के दौरान पंकज मिश्रा के इशारे पर अवैध पत्थर खनन और परिवहन को बढ़ावा दिया था।