हमर छत्तीसगढ़

संपादक ज़ाकिर घुरसेना ने विजय भाईया को शादी की सालगिरह की मुबारक दी

वरिष्ठ पत्रकार और जनता से रिश्ता के राज. संपादक ज़ाकिर घुरसेना ने अतुल पब्लिसिटी के संचालक विजय जैन साहब जिन्हें सब विजय भईया या विज्जु भैया के नाम से पुकारते हैं, उनके आज शादी की सालगिरह पर मुबारकबाद देते हुए फेसबुक वाल पर लिखा कि #जिंदगी के सफर में रहना हमेशा संग
हर पल हर वक्त ख़ुदा भरे खुशियों के रंग।#
शादी की सालगिरह हर इंसान के लिए ख़ास दिन होता है, इस दिन जीवन के उन खूबसूरत लम्हों की याद ताजा हो जाती है। पहले शादी की सालगिरह माता पिता के आशीर्वाद लेकर मनाया जाता है वक्त बीतने पर इस खुशी को बच्चों और पोती पोतों के साथ मनाते हैं, ऐसे में खुशी दोबाला हो जाती है। कुल मिलाकर यह दिन उन पुराने दिनों को याद कर उन यादों को परिवार में शेयर कर खुशी मनाने का दिन ही होता है जब वे एक दूसरे का हाथ थामकर ताजिंदगी खुशी खुशी जीवन बिताने का अहद किए थे।
हमारे आदरणीय अतुल पब्लिसिटी के संचालक विजय जैन साहब, विजय भैया को शादी की सालगिरह की दिली मुबारकबाद।
मै दिल की गहराईयों से विजय भैया और भाभी जी को शादी की सालगिरह मुबारकबाद देता हूं। आप दोनों स्वस्थ्य रहें मस्त रहें।
और आपके लिए….
जैसे फूल में खुशबू और सितारों में चमक है वैसे ही आपकी जोड़ी में प्यार और विश्वास बनी रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button