छत्तीसगढ़ में ईडी का छापा, टिल्लू अग्रवाल के घर में हुई रेड
रायपुर. छत्तीसगढ़ में ईडी की टीम ने आज सुबह राजनांदगांव जिले में छापा मारा है। कस्टम मिलिंग मामले की जांच को लेकर ईडी की टीम ने इस बार राईस मिल एसोसिएशन के मेंबर टिल्लू अग्रवाल के घर छापा मारते हुए कार्रवाई कर रही है। छत्तीसगढ़ में कस्टम मिलिंग मामले में ईडी ने जून माह में दूसरी बार रेड करते दस्तावेज खंगालने का काम कर रही है।
छत्तीसगढ़ में कस्टम मिलिंग मामले को लेकर ईडी की टीम पहले भी कार्रवाई कर चुकी है। हाल ही में 8 जून को जिला राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के डोंगरगढ़ स्थित निवास में ईडी ने सुबह सुबह छापा मारा था और देर रात को उनके घर से दो बैग भरकर दस्तावेज व कुछ नगदी ले जाने की सूचना मिली थी। बताया जा रहा था कि मनोज अग्रवाल को छोड़ दिया गया था। उसके बाद आज सुबह जिला राईस मिल एसोसिएशन के ही कोषाध्यक्ष संतोष उर्फ टिल्लू अग्रवाल के अनुपम नगर स्थित घर पर छापामार कार्यवाही की गई हैं जो अब तक जारी है। इसके अलावा एक और व्यापारी के घर पर भी ईडी ने दबिश दी है।
कस्टम मिलिंग की प्रोत्साहन राशि में घोटाले को लेकर यह कार्यवाही कर रही हैं जिसकी शुरुआत उन्होंने राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के घर से की और वहां से जो दस्तावेज प्राप्त हुए कहीं ना कहीं उन्ही दस्तावेजों के आधार पर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष संतोष अग्रवाल के घर पर यह कार्यवाही हो रही है। बताया जा रहा है संतोष अग्रवाल की राईस मिल छुरिया के अलावा महाराष्ट्र में भी है। लगभग छह अधिकारियों का दल मिलर के घर पर सुबह छह बजे से जांच में जुटी है। एक सप्ताह के भीतर ईडी की यह दूसरी रेड है। हालांकि ईडी अंधेरे में आती हैं और अंधेरे में जाती है मीडिया से पूरी कार्यवाही को दूर रखा जाता है इसलिए अब तक यह स्पष्ट नही हो पाया है कि आखिर मनोज अग्रवाल के घर से कौन से दस्तावेज मिले और कितना कैश मिला और ना ही यह बता सकतें है कि संतोष अग्रवाल के घर से कितना कैश और कौन कौन से दस्तावेज ईडी के हाथ लगेंगे।