क्रिस्पी लच्छा पकौड़ा बनाने की आसान सी रेसिपी, मेहमान भी हो जाएंगे खुश
घर में अचानक से मेहमान आ गए तो चाय पर ऐसा क्या खिलाएं? अक्सर ये सवाल महिलाओं के मन में आता है। अगर आप अपने खास मेहमान को घर में बने कुछ स्पेशल चीज खिलाना चाहती है लेकिन टाइम कम है। तो बिना पहले से तैयारी किए फटाफट लच्छा पकौड़ा बनाया जा सकता है। सबसे खास बात कि कम समय में भी ये बिल्कुल क्रिस्पी बनकर तैयार होते हैं। तो चलिए जानें शेफ स्टाइल क्रिस्पी लच्छा पकौड़ा बनाने की रेसिपी।
क्रिस्पी लच्छा पकौड़ा बनाने की सामग्री
दो से तीन आलू
क्रिस्पी लच्छा पकौड़ा बनाने की रेसिपी
-सबसे पहले आलूओं को अच्छी तरह से धो लें।
-फिर इन आलूओं को बिना छिलका छीले ही पतला और लंबे आकार में काट लें।
-साथ में प्याज को छीलकर धो लें और लंबा-लंबा लच्छा आकार देकर काट दें।
-अब इसमे बारीक कटा पालक इच्छानुसार मिला लें।
-साथ में बारीक कटा धनिया और पुदीना भी मिलाएं।
-बारीक कटी हरी मिर्च को भी डाल दें।
-अब इसमे मसालों को मिक्स करें। मसालों में धनिया पाउडर डालें।
-साथ में अजवाइन, हींग, हल्दी, नमक मिक्स करें।
-एक चुटकी बेकिंग सोडा भी डाल दें।
-अब सारी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें।
-इस मिक्सचर को गीला करने के लिए हाथों की मदद से बहुत थोड़ा-थोड़ा पानी डालें। जिससे सारी सब्जियां केवल भीग जाएं और एक दूसरे में लिपट जाएं।
-ज्यादा पानी की वजह से पकौड़े क्रिस्पी नहीं बनेंगे।
-कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें और फिर धीमी आंच पर तेल में डालकर फ्राई करें। हल्का सा पक जाने के बाद इन पकौड़ों को निकाल लें और दोबारा गर्म तेल में तलें। इससे पकौड़े बिल्कुल क्रिस्पी बनकर रेडी होंगे।
-बस तैयार हैं गर्मागर्म पकौड़ें।