भूकंप के चलते चीन के कुछ स्थानीय गांवों में पानी तथा बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है…
नई दिल्ली: चीन के दो अलग-अलग प्रांतों में सोमवार को आए शक्तिशाली भूकंप के चलते कम से कम 111 लोगों की मौत हो गई है. अपने पीछे विनाश के निशान छोड़कर गए भूकंप के बाद आपातकालीन टीमों के लोग फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए मलबे को छान रहे हैं.
ऑनलाइन दुनिया में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भूकंप के एक झटके के सटीक क्षण को कैद किया गया है. इस वीडियो में भूकंप की भयानक ताकत को साफ़ देखा जा सकता है, जिसने समूचे प्रभावित क्षेत्र में इमारतों और घरों को हिलाकर रख दिया. बताया गया है कि भूकंप के झटके गांसु प्रांत के शीआन और चेंगदू जैसे प्रमुख शहरों में महसूस किए गए.
भूकंप के बाद मकान ढह चुके हैं, बुनियादी ढांचा बिखर चुका है, और दहशत फैली नज़र आ रही है, जिसकी वजह से लोगों को सुरक्षित बचने के लिए सड़कों की ओर भागना पड़ा.
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने जीवित बचे लोगों और उनके सामानों की खोज, राहत कार्य और सुरक्षा में ‘संपूर्ण प्रयास’ करने का आह्वान किया है.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, भूकंप के चलते कुछ स्थानीय गांवों में बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित हुई है.
जगह-जगह लगे CCTV कैमरों की फुटेज में बर्फ़ से ढके राजमार्गों पर चमकती रोशनियों के साथ आपातकालीन वाहनों को घटनास्थल की ओर भागते देखा जा सकता है.
ट्रकों में लदे बचावकर्मियों की कंधे से कंधा मिलाकर चलते हुए तस्वीरें सामने आई हैं. कुछ तस्वीरों में उन्हें कतारों में खड़े होकर निर्देश प्राप्त करते देखा जा सकता है.
कुछ वीडियो क्लिपों में आपातकालीन कर्मियों को टार्च की रोशनी में मलबे को खंगालते और हताहतों के लिए स्ट्रेचर खोलते देखा गया.
समूचे उत्तरी चीन में तापमान शून्य से काफी नीचे चला गया है, और देश में भूकंप से सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों में से एक के CCTV फुटेज में निवासियों को आग से खुद को गर्म करते देखा जा सकता है, जबकि आपातकालीन सेवाओं के कर्मियों ने तम्बू तान लिए हैं.