सत्ता की लालच में कांग्रेस देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है : मुख्यमंत्री
अहमदाबाद | कांग्रेस ने सत्ता की लालच में जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के साथ गठबंधन कर देश की एकता और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने की मंशा फिर एक बार प्रकट की है। क्या कांग्रेस पार्टी जम्मू कश्मीर को फिर से अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलना चाहती हैं? यह सवाल किया है गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने| जम्मू-कश्मीर में एनसी के साथ गठबंधन पर सवाल करते हुए भूपेन्द्र पटेल कांग्रेस पर निशाना साधा है| उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता के चक्कर में देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है| जम्मू-कश्मीर में एनसी के साथ गठबंधन कर कांग्रेस ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं| भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग झंडों का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर को फिर से अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलना चाहती है? उन्होंने आगे कहा कि क्या कांग्रेस नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी को बांटने की नीति का समर्थन करती है? उन्होंने कहा कि सत्ता से विमुख हो चुकी कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर सत्ता के लालच में देश की एकता-अखंडता और सुरक्षा से खिलवाड़ करने की मंशा जाहिर की है। जम्मू-कश्मीर चुनाव में कांग्रेस ने अब्दुल्ला परिवार की जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के साथ गठबंधन किया है और अपने विचार देश के सामने रखे हैं|