चप्पल की वजह से एक्सीलेटर में फंस गया ड्राइवर का पैर, और नहीं लगा ब्रेक
कवर्धा। कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास सोमवार को पिकअप क्रमांक सीजी 09 जेडी 5670 में करीब 30-35 लोग सवार थे, जो अनियंत्रित होकर बंजारी घाट बाहपानी में करीब 30-40 फीट खाई में गिरी है, जिसमें सवार 19 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया गया कि मालवाहक में क्षमता से अधिक मजदूरों को बैठाकर घाट में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से यह हादसा हुआ। पुलिस ने वाहन मालिक और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने प्रारंभिक जांच में पाया गया कि पिकअप वाहन में क्षमता से अधिक मजदूरों को बैठाकर घाट में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से यह हादसा हुआ। अनियंत्रित होकर क्षमता से अधिक लोगों के बैठाये जाने पर पिकअप खाई में गिरा। चालक द्वारा गाड़ी का प्रयोग लोगों को लाने ले जाने के लिए किया जा रहा था। हादसे वाले दिन भी बंजारी घाट में रास्ता काफी संकरा और घुमावदार व खतरनाक है जानते हुये भी वाहन में क्षमता से अधिक 35 लोगों को बैठाकर जानबूझकर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के परिणाम स्वरूप दुर्घटना हुई।
मालवाहक को लोगों को परिवहन करने में प्रयोग करना पाये जाने से आरोपी चालक दिनेश यादव निवासी दमगढ़ थाना कुकदुर एवं वाहन मालिक रामकृष्ण साहू ग्राम कुई थाना कुकदुर के खिलाफ धारा 279, 337, 304 भादवि एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 66/192 का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 68/24 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और पुलिस ने आज आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
कवर्धा जिला परिवहन अधिकारी एमएल साहू ने बताया कि पिकअप चालक दिनेश से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि उसका पैर चप्पल की वजह से एक्सीलेटर में फंस गया था। वाहन की गति अधिक होने से ब्रेक नहीं लग पाया, जिसके बाद गाड़ी न्यूट्रल हो गई। गाड़ी पर नियंत्रण नहीं होता देख उसने सभी को कूदने की आवाज लगाकर स्वयं कूद पड़ा। इससे पिकअप के साइड में बैठे 12 लोगों ने तो कूदकर जान बचा ली, लेकिन जो बीच में बैठे थे वे स्वयं को संभालते इससे पहले दुर्घटना हो गई।