हमर छत्तीसगढ़

नारायणपुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में DRG जवान शहीद

नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ रुक रुक कर जारी है. इस मुठेभड़ में डीआरजी का जवान बीरेंद्र कुमार सोरी नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गया है. वहीं, कई जवानों के घायल होने की भी जानकारी सामने आ रही है. जवान के शहीद होने की जानकारी अधिकारियों ने दी है. शहीद जवान के शव को लेकर पुलिस की एक टीम नारायणपुर पहुंच गई है। दूसरी टीम अभी जंगल में ही है। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उधर बीजापुर में नक्सलियों ने दो पूर्व सरपंचों की हत्या कर दी।
अबूझमाड़ में नक्सली PLGA (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) की वर्षगांठ मना रहे थे। इनके बड़े कैडर्स भी वहां मौजूद थे। इसी सूचना के आधार पर जवानों को सर्च ऑपरेशन के लिए निकाला गया था।
शहीद जवान बीरेंद्र कुमार सोरी 2010 में नारायणपुर जिला बल में कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे। 2018 में नक्सल ऑपरेशन में वीरतापूर्ण कार्य के लिए उन्हें हेड कॉन्स्टेबल के पद पर पदोन्नत किया गया था। वे कांकेर के नरहरपुर के रहने वाले थे।

Show More

Related Articles

Back to top button