भारत

मिडिल क्लास के घर का सपना होगा पूरा, 1 करोड़ परिवारों के लिए वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान

: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में मिडिल क्लास के घर के सपने को पूरा करने के लिए बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने बताया कि पीएम आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत एक करोड़ परिवारों को 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश से आवास मुहैया कराए जाएंगे।

वित्त मंत्री के मुताबिक सस्ती दरों पर ऋण की सुविधा के लिए ब्याज सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। इस खबर के बीच हाउसिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयर रॉकेट की तरह बढ़ने लगे। इसके तहत मनराज हाउसिंग फाइनेंस, सहारा हाउसिंगफिना कॉर्पोरेशन और स्टार हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में 4-5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। वहीं, जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस, होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी इंडिया, रिलायंस होम फाइनेंस, रेप्को होम फाइनेंस और एएवीएएस फाइनेंसर्स के शेयरों में 1-2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

Show More

Related Articles

Back to top button