रायपुर-महासमुंद से चुराई दर्जन भर गाड़ियां, शातिर चोर गिरफ्तार…
रायपुर । रायपुर-महासमुंद जिले से लगभग दर्जन भर दोपहिया चोरी करने वाले शातिर चोर को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी दिनेश देवदास ने चुराई गाड़ियों को अलग-अलग जगहों पर छुपा दी थी, और उन्हें बेचने की फिराक में था। मुखबिर की सूचना पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट और गंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे गंजपारा के देशी शराब भठ्ठी के पास से पकड़ा। आरोपी की निशानदेही में पुलिस ने 13 गाड़ियां बरामद कर जब्त कर ली हैं। चोरी की 12 गाड़ियों में आरोपी के खिलाफ रायपुर के अलग-अलग थानों में अपराध पंजीबद्ध है।
दरअसल 14 अप्रैल को एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की विशेष टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत गंजपारा देशी शराब भठ्ठी के पास एक व्यक्ति दोपहिया वाहन बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गंज को सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने पतासाजी करते हुए संदिग्ध को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम दिनेश देवदास निवासी रायपुर बताया। टीम ने दिनेश देवदास से वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ की तो वह गोल-मोल जवाब देकर टीम को गुमराह करने लगा। टीम ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि गाड़ी चोरी की है। टीम ने चोरी की अन्य गाड़ियों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि रायपुर सहित महासमुंद के अलग-अलग स्थानों से उसने 13 दोपहिया वाहन चोरी कर छिपाकर रखी है।
आरोपी दिनेश देवदास को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी की कुल 13 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 4,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई की गई।
आरोपी से जप्त चोरी की दोपहिया वाहन में थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 507/23, आरंग में अपराध क्रमांक 281/24, खरोरा में अपराध क्रमांक 208/21, कोतवाली में अपराध क्रमांक 31/24, 211/22, खमतराई में अपराध क्रमांक 501/23, न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 238/21, गंज में अपराध क्रमांक 272/23, 262/23, गोलबाजार में 71/23, जी.आर.पी थाना रायपुर में अपराध क्रमांक 23/24 तथा जिला महासमुंद के अलग-अलग थानों में अपराध क्रमांक 138/24 तथा 180/24 में आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध है।
आरोपी दिनेश देवदास शातिर दोपहिया वाहन चोर है जिसके विरूद्ध रायपुर एवं बलौदाबाजार के अलग-अलग थानों में दोपहिया वाहन चोरी सहित आर्म्स एक्ट एवं मारपीट के 1 दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं, जिसमें वह जेल निरूद्ध रह चुका है।
गिरफ्तार आरोपी
दिनेश देवदास पिता भागीरथी देवदास उम्र 24 साल निवासी क्रांती चौक बंजारी नगर थाना डी.डी.नगर रायपुर।
कार्रवाई में निरीक्षक दीपक पासवान थाना प्रभारी गंज, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी परेश पाण्डेय, सउनि प्रेमराज बारिक, प्र.आर. अभिषेक सिंह, आर. संतोष सिन्हा, टीकम साहू, राकेश पाण्डेय, अभिषेक ठाकुर तथा थाना गंज से प्र.आर. प्रेम वर्मा, राजेश निषाद, आर. कमर आलम एवं सौरभ यादव की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।