भारत से सेमीफाइनल में ‘पंगा’ मत लो, ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड; पाकिस्तान बहुत दूर

टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में अपनी सीट कंफर्म कर ली है। भारत ने मंगलवार को टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने दुबई के मैदान पर 265 रनों का टारगेट दिया, जिसे भारत ने 48.1 ओवर में चेज किया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, जो साबित करता है कि सेमीफाइनल में उससे ‘पंगा’ लेना भारी पड़ेगा। दरअसल, भारत आईससी इवेंट्स में सबसे ज्यादा सेमीफाइनल जीतने वाली टीम बन गई है। भारत ने अब तक 19 सेमीफाइनल मैचों में से 12 में जीत हासिल की है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे पायदान पर खिसका दिया है, जिसने 18 सेमीफाइनल खेले और 11 जीते। लिस्ट में तीसरे पायदान पर इंग्लैंड टीम, जो 15 सेमीफाइनल में 9 अपने नाम कर सकी। उसके बाद वेस्टइंडीज (11 में से 8) और श्रीलंका (11 में से 7) हैं। पाकिस्तान बहुत दूर है। पाकिस्तान ने 16 सेमीफाइनल मैचों में से 6 जीते हैं और छठे नंबर पर है। पाकिस्तान मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान है लेकिन ग्रुप चरण से ही बाहर हो गया। लिस्ट में न्यूजीलैंड (16 में से 5) और साउथ अफ्रीका (13 में से 2) क्रमश: सातवें और आठवें पायदान पर हैं। साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में होगा।
अफगानिस्तान, बांग्लादेश और केन्या ने आईससी इवेंट्स में एक-एक सेमीफाइनल मैच खेला है लेकिन जीत नसीब हुई। बता दें कि भारत की सेमीफाइल में जीत के साथ ही यह भी तय हो गया कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को दुबई में ही आयोजित होगा। अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम जीतती तो फाइनल लाहौर में खेला जाना था। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपने जख्मों पर मरहम लगाया है। भारत ने आईसीसी नॉकआउट मैच में 14 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को हराया है। भारत ने इससे पहले 2011 वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट में कंगारुओं को मात दी। रोहित ब्रिगेड ने साथ ही 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का हिसाब चुकता किया।