हमर छत्तीसगढ़

मोवा थाना मे पदस्थ पुलिस विभाग के कर्मचारियों की दबंगई बिना इंश्योरेंस बिना PUC अमानक साइलेंसर व लाइट चला रहे गाड़ी?

मोवा थाना परिसर मे खड़ी उक्त टू वीलर मोटर साइकिल बुलेट क्लासिक cg-04-lb-3093 सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहाँ गाड़ी मुकेश सिंग राजपूत नामक पुलिस कर्मचारी द्वारा इसका उपयोग किया जाता है जोकि ऑनलाइन किसी और के नाम पर दिख रही है कागज मे उक्त गाड़ी सिल्वर कलर की दिखा रही है उक्त गाड़ी मे तेज आवाज करने वाला अमानक सायलेंसर व लाइट लगी हुई है लगभग चार से पांच जगहा पुलिस लिखा हुवा है.

साथ ही 2020 के बाद से इन्शुरन्स भी ख़त्म है साथ ही प्रदूषण (PUC) भी खत्म है यहाँ यह विचारने योग्य बात है की वाहन मालिक अगर पुलिस मे है तो उनके द्वारा नियमों का पालन क्यों नहीं किया जा रहा है और पुलिस विभाग मे नहीं है तो गाड़ी पर किस अधिकार के तहत गाड़ी इतने जगहा पुलिस लिख रखा है.

Show More

Related Articles

Back to top button