भारतहादसा

कुत्ते ने 7 साल की बच्ची पर किया हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 25 इलाके में एक कुत्ते ने 7 साल की बच्ची पर हमला कर उसे नोच डाला। कुत्ते के हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक 7 वर्षीय श्रीनी शाम 5 बजे अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी। इस दौरान उनके एक पड़ोसी ने अपने पालतू अमेरिकन बुली नस्ल के कुत्ते को छोड़ दिया, जिसके बाद कुत्ते ने श्रीनी को काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। कुत्ता अमेरिकन बुली नस्ल का हैं। बच्ची को फौरन अस्पताल ले जाया गया। बच्ची की पीठ, चेहरे, हाथ और आंखों पर मुख्य रूप से गंभीर चोटें आई है। फिलहाल मामले को लेकर पीड़ित बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच पर जुटी है।

Show More

Related Articles

Back to top button