‘न्यूजीलैंड पर हमले के लिए मोहम्मद शमी को गिरफ्तार नहीं करना’, मुंबई पुलिस ने भी दिल्ली पुलिस को दिया मजेदार…
नई दिल्ली। विश्व कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड पर शानदार जीत दर्ज की और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस जीत के कई हीरो रहे। विराट कोहली ने अपने बल्लेबाजी से तो मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी से महफिल लूट ली। इसका असर सोशल मीडिया पर भी देखने को मिला। मजेदार जोक्स और मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। दिल्ली और मुंबई की पुलिस भी खुद को इस जश्न में शामिल होने से रोक नहीं पाई।
दिल्ली पुलिस के एक्स अकाउंट ने इसकी शुरुआत की। उसने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा,”मुंबई पुलिस आशा है कि आप आज रात के हमले के लिए मोहम्मद शमी को गिरफ्तार नहीं करेंगे।”
मुंबई पुलिस के एक्स अकाउंट ने भी तुरंत इसका जवाब दिया। उसने लिखा, “दिल्ली पुलिस आप असंख्य दिलों को चुराने के गंभीर आरोपों का मामला बनाने से चूक गए। साथ ही कुछ और को अभियुक्त बनाने से भी।” मुंबई पुलिस के कहने का मतलब इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन से था।
कुछ ही समय बाद मुंबई के विशेष आयुक्त देवेन भारती भी इसमें शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इसमें मामला नहीं बनता है। उन्होंने लिखा, “बिल्कुल नहीं दिल्ली पुलिस। यह आत्मरक्षा के अधिकार के तहत सुरक्षा के लिए योग्य है।”
आपको बता दें कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मोहम्मद शमी ने 57 रन देकर सात विकेट लिए और भारत को 70 रन से जीत दिलाई। शमी का 7/57 किसी वनडे मैच में किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है।
पीएम मोदी ने भी की शमी की सराहना वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न्यूजीलैंड को हराकर विश्व कप फाइनल में प्रवेश करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार प्रदर्शन की बुधवार को सराहना की। पीएम मोदी ने कहा, “भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और शानदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया। शानदार बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी ने हमारी टीम के लिए मैच (में जीत को) पक्का कर दिया। फाइनल के लिए शुभकामनाएं।” उन्होंने मोहम्मद शमी की गेंदबाजी की भी सराहना की और कहा कि क्रिकेट प्रेमी इसे पीढ़ियों तक याद रखेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा, “ आज का सेमीफाइनल शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की वजह से और भी खास हो गया है। इस मैच में और विश्व कप के दौरान मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को क्रिकेट प्रेमी आने वाली पीढ़ियों तक याद रखेंगे। शमी ने अच्छा खेला।”