ओपनिंग डे पर ही ढेर हुई ‘दो और दो प्यार’
मुंबई । विद्या बालन, प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंथिल राममूर्ति स्टारर ‘दो और दो प्यार’ और एकता कपूर की ‘एलएसडी 2’ 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। वहीं ‘दो और दो प्यार’ और ‘लव सेक्स और धोखा 2’ के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ चुका है। निर्देशक दिबाकर बनर्जी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा 2’ का विद्या बालन और प्रतीक गांधी की ‘दो और दो प्यार’ से क्लैश है। दोनों ही फिल्मों ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाई नहीं की है। कमाई पहले दिन शुरुआत काफी निराशाजनक रही है।
‘एलएसडी 2’ और ‘दो और दो प्यार’ को लोग से मिले जुले रिव्यू मिले हैं। वहीं फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ चुका है। फिल्म ‘दो और दो प्यार’ सिनेमाघरों में अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 50 लाख रुपये की कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की है। मूवी ने उम्मीद से भी कम कमाई की है।