हमर छत्तीसगढ़

एकनाथ वर्मा के द्वारा किये जा रहे अवैध प्लाटिंग पर जिला प्रशासन ने कसा शिकंजा अपराध दर्ज?

राजधानी रायपुर में अवैध प्लाटिंग पर जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है। शहर के जिन-जिन जगहों पर बाउंड्री, पिल्हर बना है, उसे जेसीबी की मदद से जिला प्रशासन की ओर से तोडा जा रहा है।

रायपुर कलेक्टर महोदय के निर्देश और एडीएम के मार्गदर्शन में रायपुर में खुले अवैध प्लाटिंग पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन की टीम अवैध प्लाटिंग को नष्ट करने के साथ ही व्यक्ति पर भी कार्रवाई कर रही है। इसी प्रक्रिया के तहत धरसींवा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम परसुलीडीह मे अवैध प्लाटिंग पर बोर्ड लगाकर आमजन को अवगत कराया गया ताकि कोई आम व्यक्ति उनके द्वारा ठगी का शिकार ना बन जाया उक्त बोर्ड मे अवैध प्लाटिंग से सम्बंधित सभी जानकारी मुहैया कराई गई जैसे की

ग्राम – परसुलीडीह रा.नि. सारागांव,तहसील धरसीवां ख.न.72/48,72/209 अवैध प्लाटिंग का भाग है जिसका सम्बधिंत प्र.क.202404111000717 न्यायलय अ.वि.अ. (रा.) रायपुर मे विचाराधीन है

पूर्व में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग के प्रदेश मीडिया प्रभारी अफरोज ख्वाजा द्वारा पत्र व्यवहार के माध्यम से शासन प्रशासन को परशुलीडीह मे हो रहे अवैध प्लाटिंग से अवगत कराया गया था

Show More

Related Articles

Back to top button