हमर छत्तीसगढ़

बैरनबाजार मस्जिद मे मुतवल्ली चुनाव नहीं कराये जाने से जमातियों मे नाराजगी

रायपुर । बैरनबाजार के सुन्नी हन्फी जामा मस्जिद में सर्वसम्मति से मोहम्मद अहफाज (पप्पू भाई) को आगामी तीन सालों के लिए मुतवल्ली चुना गया था । यह चयन जमातीयों द्वारा आम राय से किया गया इसके विपरीत कुछ जमातियों द्वारा वक्फ बोर्ड मे शिकायत कर उक्त चुनाव को अवैध बताते हुवे आपत्ति दर्ज कराई गई जिसके तहत वक्फ बोर्ड द्वारा उक्त मुत्वल्ली चुनाव के निर्णय को निरस्त कर दिया गया उसके बाद से आज तक चुनाव नहीं कराया जा रहा है जिसको लेकर बैरनबाजार के सुन्नी हन्फी जामा मस्जिद के जमातियों मे काफ़ी नाराजगी है वे निरंतर प्रयासरत है की जल्द से जल्द चुनाव कराया जाय लेकिन किसी तरहा की कोई सुनवाई नहीं होने से समस्त जमातियों मे नाराजगी देखने को मिल रही है

Show More

Related Articles

Back to top button