दिशा सालियान की मौत एक दुर्घटना! आदित्य ठाकरे के बचाव में उतरे संजय राउत

नई दिल्ली: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने दिशा की मौत की नए सिरे से जांच की मांग करते हुए बीते बुधवार को उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। दिशा सालियान के पिता ने इस याचिका में शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ FIR दर्ज करने और जांच CBI को सौंपने की मांग की है। दिशा सालियान के पिता ने आरोप लगाया है कि दिशा के साथ सामुहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी।
दिशा सालियान के पिता द्वारा सालियान की मौत के मामले में आदित्य ठाकरे की कथित भूमिका की जांच की मांग को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा, “मर्डर गलत है। मैंने पुलिस जांच देखी है, और यह एक दुर्घटना थी, हत्या नहीं है। उसके पिता ने घटना के पांच साल बाद याचिका दायर की है। पूरा राज्य इस याचिका के पीछे की राजनीति जानता है।
उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “इस मामले की जांच पूरी हो चुकी है और जो जांच हुई है वो ऑन रिकॉर्ड है। ये लोग औरंगजेब के मुद्दे पर पनप नहीं पाए, जिसका असर उनके खिलाफ हो गया। औरंगजेब के मुद्दे से अपना पल्ला झाड़ने के लिए वे दिशा सालियान मामले को हवा दे रहे हैं।