मुंबई इंडियंस ने की चीटिंग? डग आउट से आया रिव्यू लेने का फैसला; सैम कुर्रन का फूटा गुस्सा
PBKS vs MI: आईपीएल 2024 के दौरान अंपायर और थर्ड अंपायर के फैसले कई बार सवालों के घेरे में आए हैं। गुरुवार 18 अप्रैल को पंजाब किंग्स वर्सेस मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच के दौरान भी कुछ ऐसा देखने को मिला। वहीं इस मुकाबले के दौरान मुंबई इंडियंस पर चीटिंग के भी आरोप लग रहे हैं। दरअसल, अगर अंपायर के फैसले को चुनौती देने के लिए दोनों टीमों में से किसी को रिव्यू लेना होता है तो वह इसका फैसला मैदान के अंदर खुद करते हैं, पवेलियन में बैठे सपोर्ट स्टाफ और अन्य खिलाड़ियों का इसमें कोई योगदान नहीं होता। मगर पंजाब किंग्स के खिलाफ एमआई के डगआउट से रिव्यू की मांग की गई, इस नजारे को देखने के बाद पंजाब के कप्तान सैम कुर्रन गुस्से में दिखाई दिए।
यह घटना मुंबई इंडियंस की पारी के 15वें ओवर की है। अर्शदीप सिंह ने ओवर की चौथी गेंद सूर्यकुमार यादव को वाइड यॉर्कर डाली। अंपायर ने इसे लीगल गेंद करार दिया। मगर कुछ सेकंड बाद जब एमआई के डगआउट में बैठे सपोर्ट स्टाफ टीवी पर इस गेंद को देखा तो उन्होंने सूर्या से रिव्यू लेने को कहा। डगआउट से आए इस संदेश को सूर्या ने माना और रिव्यू लिया। एमआई के खेमे से आ रहे इस संदेश से पंजाब के कप्तान सैम कुर्रन निराश दिखे। उन्होंने अंपायर से इस बारे में बात की, मगर कोई नतीजा नहीं निकला।
थर्ड अंपायर ने सूर्यकुमार यादव के रिव्यू पर गेंद को चैक किया और इसे वाइड गेंद करार दिया। इसके बाद सैम कुर्रन काफी गुस्सा दिखाई दिए।
थर्ड अंपायर की दूसरी गलती की घटना मुंबई की ही पारी के 19वें ओवर की है। सैम कुर्रन ने ओवर की तीसरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डाली। टिम डेविड इस बॉल को कट करना चाहते थे, अंपायर ने तो इसे लीगल गेंद करार दिया, मगर टिम डेविड ने उनके इस फैसले को चुनौती दी। थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद इसे वाइड करार दिया, जबकि गेंद टिम डेविड के बैट के नीचे से गई थी और गेंद उनकी रेंज में थी। अंपायर के इस फैसले की खूब आलोचना हो रही है।
बात मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने सूर्यकुमार यादव (78) के अर्धशतक के दम पर पंजाब किंग्स के सामने जीत के लिए 193 रनों का टारगेट रखा। पीबीकेएस के सबसे सफल गेंदबाज हर्षल पटेल रहे जिन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 31 रन खर्च कर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए, उनके अलावा कप्तान सैम कुर्रन को 2 सफलताएं मिली।
इस स्कोर का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पावरप्ले में ही अपने 4 बड़े विकेट प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, सैम कुर्रन और लियाम लिविंगस्टोन के रूप में खो दिए थे। उस समये ऐसा लग रहा था कि टीम 100 के अंतर सिमट जाएगी, मगर तब शशांक सिंह (41) के साथ आशुतोष शर्मा (61) ने एक बार फिर तबाही मचाई। हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और पंजाब यह मैच मात्र 9 रन से हारा।