मनोरंजन

तलाक के बाद Dhanashree Verma का गाना रिलीज… Dekha Ji Dekha Maine, दिल का रोना देखा

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और अब पूर्व पत्नी कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने एक दूसरे से 20 मार्च को बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक ले लिया है. जिसके बाद अब दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं. वहीं, अब तलाक के बाद हाल ही में धनश्री वर्मा का गाना ‘देखा जी देखा मैंने’ रिलीज हो गया है. रिलीज होते ही ये गाना इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

बता दें कि इस गाने की थीम एक टॉक्सिक रिश्ते पर बेस्ड है. गाने में धनश्री वर्मा के साथ इश्वाक सिंह मुख्य भूमिका में हैं. गाने में धनश्री के बेहतरीन डांस मूव्स भी देखने को मिल रहे हैं. गाने में वो अपने पति की बेवफाई झेलती नजर आ रही हैं. ज्योति नूरान द्वारा गाए इस गाने में धनश्री वर्मा के रील लाइफ पति इश्वाक सिंह गाने में उन पर अत्याचार करते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद वो घर छोड़कर चली जाती हैं.

गाने को देखने और सुनने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस गाने की कहानी को धनश्री वर्मा की पर्सनल लाइफ से कंपेयर कर रहे हैं. इसे टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. ‘देखा जी देखा मैंने’ गाने के रिलीज होते ही यूट्यूब के कमेंट सेक्शन में यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसा लग रहा है धनश्री इस गाने के जरिए अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बता रही हैं.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘चहल के बारे में कोई बात नहीं करेगा, लेकिन हर कोई धनश्री को ही दोषी ठहरा रहे हैं.’

Show More

Related Articles

Back to top button