हमर छत्तीसगढ़

देवर्षि नारद पत्रकारिता सम्मान 29 जून को

रायपुर। देवर्षि नारद जयंती समारोह आयोजन समिति छत्तीसगढ़ प्रान्त द्वारा आद्य पत्रकार देवर्षि नारद जयंती के उपलक्ष्य में पत्रकारिता सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। 29 जून 2024 को शाम 4 बजे संस्कृति विभाग के सभागार में यह कार्यक्रम संपन्न होगा। इस अवसर पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति श्री के जी सुरेश प्रमुख वक्ता होंगे और ‘ डिजिटल क्रांति के समय पत्रकारिता ‘ विषय पर अपना उद्बोधन देंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव होंगे। इस समारोह में राजधानी के पत्रकार और बी एस टी वी के छत्तीसगढ़ ब्यूरो प्रमुख डॉ. अवधेश मिश्रा को देवर्षि नारद पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। समारोह में दैनिक नवभारत के पत्रकार श्री भोलाराम सिन्हा को स्वर्गीय बबनप्रसाद मिश्रा स्मृति सम्मान और दैनिक भास्कर के फोटो जर्नलिस्ट श्री भूपेश केशरवानी को स्वर्गीय श्री रमेश नैयर स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button