हमर छत्तीसगढ़

उपमुख्यमंत्री अरुण साव भारतीय वॉटर वर्क्स एसोसिएशन के 57वें वार्षिक अधिवेशन का उद्घाटन करेंगे

रायपुर: उपमुख्यमंत्री अरुण साव शुक्रवार को इंडियन वाटर वर्क्स एसोसिएशन के 57वें वार्षिक अधिवेशन का उद्घाटन करेंगे। छत्तीसगढ़ को दूसरी बार अधिवेशन की मेजबानी का खिताब मिला है। इसका आयोजन 10 जनवरी से 12 जनवरी तक राजधानी रायपुर में एयरपोर्ट के पास स्थित जैनम मानस भवन में किया गया है। इंडियन वाटर वर्क्स एसोसिएशन के 57वें वार्षिक अधिवेशन में देश भर के 400 ख्यातिप्राप्त जल विशेषज्ञ और अनुभवी इंजीनियर शामिल होंगे। 

इस बार अधिवेशन का आयोजन वाटर-360 डिग्री थीम पर किया गया है। अधिवेशन में जल में नई तकनीक को शामिल करने, अपशिष्ट जल उपचार और सतत प्रबंधन पर जोर दिया जाएगा। अधिवेशन का समापन 12 जनवरी को होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button