जम्मू-कश्मीर में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन
नई दिल्ली । इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जारी जंग के बीच 13 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन हुआ। जुमे की नमाज के बाद बडग़ाम में लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान अमेरिका और इजराइल के विरोध में नारेबाजी भी हुई। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें प्रदर्शनकारियों को इजराइल मुर्दाबाद, नारा-ए-तकबीर… अल्लाह हू अकबर और एक से बढक़र जलील… अमेरिका-इजराइल जैसे नारे लगाते सुना जा सकता है। प्रदर्शनकारी अपने हाथों में पोस्टर लिए हैं, जिसमें फिलिस्तीन के समर्थन और इजराइल, अमेरिका के विरोध में स्लोगन लिखे हैं। एक पोस्टर में लिखा है- फिलिस्तीन और गाजा में हमारे बहन और भाइयों की रक्षा करें।
इससे पहले 9 अक्टूबर को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में रैली निकाली थी। कैंपस में निकाली गई इस रैली में करीब 400 स्टूडेंट शामिल हुए थे। इसमें फ्री फिलिस्तीन, नारा-ए-तकबीर…अल्लाह हू अकबर। ला इलाह इल अल्लाह जैसे नारे लगाए। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज की।