दीप्ति शर्मा महिला टी20 वर्ल्ड कप को लेकर कही ये बात
भारत की स्टार क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने आगामी महिला टी20 विश्व कप 2024 में भारत की पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतने के अपने इरादे जाहिर किए हैं। दीप्ति ने हाल ही में आईसीसी द्वारा विश्व कप का वेन्यू बांग्लादेश से यूएई में शिफ्ट करने के बाद अपनी राय रखी है। उनका कहना है कि भारतीय टीम इस बदलाव से बिल्कुल भी चिंतित नहीं है और वे पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। महिला टी20 वर्ल्ड कप का 9वां सीजन 3 अक्टूबर से यूएई में शुरू होने जा रहा है। अचानक से वेन्यू में बदलाव से टीमों की तैयारियों में बाधा आ सकती है, लेकिन दीप्ति शर्मा को इस बदलाव का भारतीय टीम पर कोई प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं दिख रही है। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम यूएई की परिस्थितियों से भली-भांति परिचित है और उन्होंने अपने प्रदर्शन पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित किया हुआ है।