भारतसियासी गलियारा

दीपिका पांडेय ने हेमंत सोरेन को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाने का लिया प्रण

रांची। राज्य में जारी सियासी कोलाहल के बीच मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने रक्षाबंधन और सावन की अंतिम सोमवारी पर सोशल मीडिया एक्स पर भावुक पोस्ट किया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को संबोधित करते हुए उन्होंने लिखा है, हम बहनें एक बार फिर प्रण लेती हैं कि आपको मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठायेंगे। रक्षाबंधन पर हमारे भाई ने उपहार दिया है और यदि रक्षा करने की बात आई तो हम बहनें कवच बनकर आपके साथ खड़ी हैं। मंत्री बबिता देवी, मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन तथा दीपिका पांडेय सिंह साथ ही उन्होंने रक्षाबंधन की बधाई भी बहनों को दी हैं। कहा है, भाई-बहन के असीम स्नेह व प्रेम के पावन पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं! यह पवित्र त्यौहार आपके जीवन में स्नेह, खुशियां और आपसी प्रेम को और भी मजबूत करे। आपके रिश्ते हमेशा सुरक्षित और प्यार से भरे रहें। जेएमएम के सीनियर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की ओर से रविवार काे सोशल मीडिया एक्स पर जारी एक पत्र ने रांची से लेकर दिल्ली तक सियासी कोलाहल मचा दिया है। एक ओर चंपाई की जेएमएम से नाराजगी अब खुलकर सामने आ गयी है तो दूसरी और बीजेपी में उनके जाने की अटकलें तेज गयी हैं। इस खबर को लिखे जाने तक भी वे दिल्ली में ही थे। हालांकि, उन्होंने कहा है कि दिल्ली में वे निजी कामों से हैं लेकिन माना जा रहा है कि आज दिल्ली में ही उनकी मुलाकात कुछ बड़े बीजेपी नेताओं से हो सकती है। इसमें अमित शाह का नाम सबसे पहले लिया जा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button