हमर छत्तीसगढ़
दीपक बैज पहुंचे बीजापुर, पत्रकार स्वर्गीय मुकेश चन्द्राकार के परिजनों से की मुलाकात
बीजापुरः कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज आज बीजापुर पहुंचकर स्वर्गीय मुकेश चन्द्राकर के परिजनों से मुलाकात की। वे आज सुबह बीजापुर पहुंचे थे और और मुकेश चन्द्राकर के भाई युकेश चन्द्राकर से मिले।
बाद में दीपक बैज ने एक शोशल मीडिया पोस्ट में लिखाः निर्भीक पत्रकार स्व.मुकेश चंद्राकर जी के परिजनों से भेंट की।चंद्राकर जी भ्रष्टाचार के विरुद्ध जो लड़ाई लड़ रहे थे, जनता के साथ मिलकर हम उसे अंजाम तक पहुंचाएंगे।