भारत
मध्य चीन में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 15 हुयी
बीजिंग, चीन के दक्षिणी हुनान प्रांत में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 15 तक पहुँच गई है।
चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। एजेंसी के अनुसार छह अन्य कथित रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एजेंसी बताया कि घटनास्थल पर 300 से अधिक बचावकर्मियों को तैनात किया गया था। अब अभियान पूरा हो गया है। इससे पहले रविवार को चाइना सेंट्रल टेलीविज़न (सीसीटीवी) ने बताया कि यह घटना स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे हेंगयांग जिले में स्थित एक गाँव में हुई थी। भूस्खलन ने एक गेस्ट हाउस को ध्वस्त हो गया, जिससे 21 लोग मलबे में दब गए।