हमर छत्तीसगढ़
इस्माईल भाई फटाके वाले का इंतकाल
रायपुर। इस्माईल ब्रदर्स फटाके वाले के संचालक इस्माईल भाई का इंतकाल हो गया है। उनकी मय्यत 4 नवंबर को सुबह गुलमोहर पार्क रामनगर से मौदहापारा कब्रिस्तान के लिए निकाली गई है। काफी सरल व मिलनसार स्वभाव के इस्माईल भाई के आकस्मिक निधन की खबर ने मित्रों व परिजनों को स्तब्ध कर दिया।