अपराधभारत

फ्लैट में जहां-तहां पड़े शव और बाहर आती बदबू, एक शक से कैसे खत्…

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले की सोसायटी में लोग उस वक्त हैरान रह गए, जब एक फ्लैट में परिवार के सभी सदस्य मृत मिले। कई दिनों से लोगों को फ्लैट से बदबू आ रही थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई तो उसने दरवाजा तोड़ा। इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों के शव जहां-तहां पड़े मिले और उनसे बदबू उठने लगी थी। पुलिस का कहना है कि शायद 52 वर्षीय बृंदाबन कर्मकार ने पत्नी और बच्चों को जहर देकर मार दिया था। इसके बाद खुद भी फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों ने पुलिस से शिकायत की थी कि खरदाह स्थित फ्लैट से बदबू आ रही थी।

इस शिकायत पर पुलिस पहुंची तो उसने दरवाजा तोड़ा और मौके पर 4 शव पाए गए। बृंदाबन कर्मकार का शव पंखे से लटटका हुआ था। इसके अलावा उनकी पत्नी देबाश्री का शव भी उसी कमरे में मिला। 17 साल की बेटी देबालीना और 8 साल के बेटे उत्साह के शव भी फ्लैट में ही अलग-अलग जगह पर पाए गए। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसने पूरे मामले को खोल कर रख दिया। दरअसल यह चिट्ठी बृंदाबन कर्मकार की ही लिखी बताई जा  रही है। इस नोट में उसने दावा किया था कि पत्नी देबाश्री का विवाहेतर संबंध था, जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर सकता। 

एक स्थानीय तृणमूल नेता ने कहा कि बृंदाबन कर्मकार के फ्लैट में एक शख्स गया था, जो बिल्डिंग में वाटर पम्प चलाता है। वह कुछ चाबियां लेने के लिए फ्लैट पर गया तो कोई जवाब ही नहीं मिला। उन्होंने कहा कि वह शख्स बार-बार डोरबेल बजाता रहा, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं हुई। इसके अलावा बदबू भी महसूस हुई। इस पर उसने स्थानीय पार्षद को बताया, जिसके जरिए पुलिस को जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो 4 शव मौके पर पाए गए। टीएमसी लीडर ने कहा कि मृतक बृंदाबन से उनकी काली पूजा के दिन मुलाकात भी हुई थी। उन्होंने कहा कि अभी यह नहीं कह सकते कि सामूहिक मौत की क्या वजह है। इस घटना से पुलिस के लोग सदमे में हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button