अपराधभारत

प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी बेटी को मां ने ही गोली मार दी

गिरिडीह. झारखंड के गिरिडीह में एक बेहद चौंकाने वाली घटना हुई। यहां एक मां ने अपनी 15 साल की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। नाबालिग लड़की को मुहल्ले के नाबालिग लड़के से प्यार था और वह उससे शादी करना चाहती थी। पुलिस ने बेटी को मौत के घाट उतारने वाली मां को जेल भेज दिया। पुलिस ने जिस पिस्टल से गोली मारी गई थी, उसे भी जब्त कर लिया है।

बता दें कि बगोदर के हरिजन मुहल्ले में एक अल्पसंख्यक नाबालिग लड़की की शनिवार की शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। इस बीच उसकी मां ने थाने पहुंचकर बेटी की हत्या करने की बात पुलिस को बताई। यह बात जब सार्वजनिक हुई तब लोगों के होश उड़ गए। इधर, घटना को लेकर हत्या की आरोपी महिला के पति ने बगोदर थाने में लिखित शिकायत की है, जिसमें पत्नी को आरोपी बनाया गया है।

इस बाबत एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि प्रेम-प्रसंग में नाबालिग लड़की की गोली मारकर उसकी मां ने ही हत्या कर दी है। उसकी शादी मां कहीं और करना चाह रही थी, लेकिन लड़की अपने प्रेमी से ही शादी करने की जिद्द पर अड़ी थी। इस कारण मां ने बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी है। हालांकि पूरे मामले में अभी एक- दो ऐसे सवाल भी हैं, जो अनसुलझे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर पिस्टल कहां से आया और उसे कौन मंगाया था। पुलिस इन बिंदुओं पर भी बारीकी से छानबीन कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button