हमर छत्तीसगढ़

ओडिशा में मंडरा रहा चक्रवाती तूफान दाना का खतरा, छत्तीसगढ़ में भी असर, रद्द हुई 14 ट्रेने

ओडिशा में भयंकर चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के कारण बड़ा खतरा मंडरा रहा है. यह तूफान गुरुवार रात या शुक्रवार सुबह तक केंद्रीयपारा जिले में दस्तक दे सकता है. DIG के मुताबिक – इस मामले में अब तक NDRF की करीब 55 टीम काम कर रही हैं.
मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने कहा कि ओडिशा, पश्चिम बंगाल के साथ साथ हमारी टीम को झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी तैनात किया है. इस चक्रवाती तूफान की रफ़्तार 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है, हालांकि अभी चक्रवाती तूफान की रफ्तार बहुत ज्यादा नहीं है …

वही छत्तीसगढ़ में भी इस तूफ़ान का असर दिखने लगा है, इसके चलते रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 14 ट्रेनों को बुधवार 22 से 26 अक्टूबर (शनिवार) तक कैंसिल कर दिया है, इससे पुरी जाने वाले ज्यादातर यात्री प्रभावित होंगे।
छत्तीसगढ़ में तूफान ‘दाना’ के चलते मौसम बदला रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर और बस्तर संभाग के जिलों में 25 और 26 अक्टूबर को हल्की बारिश हो सकती है और प्रदेश के कई स्थानों में मौसम बदला रहेगा।
वही रद्द की गई ट्रेनों की सूची में 23 अक्टूबर को चलने वाली 18478 योग नगरी ऋषिकेश- पुरी एक्सप्रेस, 26 अक्टूबर को 08476 निजामुद्दीन-पुरी एक्सप्रेस, 25 अक्टूबर को 20807 विशाखापट्टनम- अमृतसर, 24 अक्टूबर को 18477 पुरी- ऋषिकेश एक्सप्रेस, 24 अक्टूबर को 12801 पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 24 अक्टूबर को 08475 पुरी- निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button