IPL 2025 में CSK का बुरा दौर: फैंस का फूटा गुस्सा, अश्विन पर लगे धोखा देने के आरोप

R. Ashwin: IPL 2025 में जीत के साथ शुरुआत करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब इस सीजन में काफी पिछड़ गई है. उसे पिछले 5 मैचों में पांच हार का सामना करना पड़ा है. 11 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में भी उसे एक बड़ी हार मिली. इस मैच में CSK की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 103 रन ही बना सकी. वहीं, केकेआर ने 10.1 ओवर में ही टारगेट का हासिल कर लिया. इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद CSK का एक खिलाड़ी अपनी की टीम के फैंस के निशाने पर आ गया है. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि आर अश्विन हैं.
आर अश्विन पर लगा गंभीर आरोप
रविचंद्रन अश्विन की इस साल CSK में वापसी हुई है. ऑक्शन में CSK की टीम ने उन पर 9.75 करोड़ रुपए खर्च किए थे. लेकिन वह अभी तक एक भी मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ सके हैं. इस सीजन में वह लगभग हर एक मैच में फ्लॉप रहे हैं. इसी बीच वह अपनी ही टीम के फैंस के निशाने पर आ गए हैं. अश्विन पर टीम के ड्रेसिंग रूम की खबरें लीक करने का गंभीर आरोप लग रहा हैं. फैंस का कहना है कि अश्विन टीम की बातें अपने दोस्तों को पहले से ही लीक कर रहे हैं, जिसका असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा, ‘इस पर गौर करें, पिछले साल IPL कप्तानों का फोटोशूट होने तक हमें कभी नहीं पता था कि ऋतुराज गायकवाड़ कप्तानी करने वाले हैं. अब आधिकारिक ऐलान से पहले ही हमें पता चल गया कि धोनी वापस आ रहे हैं.’ जिसके बाद फैंस ने कमेंट बॉक्स में आर अश्विन का नाम लिखना शुरू कर दिया.
यूट्यूब चैनल पर भी मचा बवाल
अश्विन का एक यूट्यूब चैनल भी है, जो हाल ही में काफी सुर्खियों में आया था. इन दिनों अश्विन अपने यूट्यूब चैनल पर IPL मैचों के प्रीव्यू और रीव्यू शो कर रहे हैं. लेकिन हाल ही में उनके यूट्यूब चैनल के एडमिन ने इस खबर की पुष्टि थी कि अश्विन का यूट्यूब चैनल चेन्नई सुपर किंग्स के बचे हुए मैचों को कवर नहीं करेगा. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 5 अप्रैल को खेले गए मैच के बाद एक विवाद खड़ा हो गया था. मैच के रिव्यू में अश्विन के यूट्यूब चैनल पर एक गेस्ट प्रसन्ना अगोरम ने CSK के टीम सेलेक्शन पर सवाल उठाए थे. इसके बाद जमकर बवाल मचा था. जिसके बाद उन्होंने ये फैसला लिया था.