हमर छत्तीसगढ़

न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर हुडदंग पड़ सकता है महंगा,पुलिस ने चेताया

रायपुर। राजधानी रायपुर में यदि न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर हुल्लड़ किया या शराब पीकर गाड़ी चलायी तो सीधे हवालात में नया साल गुजारना पड़ेगा,किसी की सिफारिश या दबंगई काम नहीं आने वाली। पुलिस के आला अफसरों ने दो टूक कह दिया है।  न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर रायपुर पुलिस ने होटल और कैफे मालिकों की बैठक ली है। पुलिस ने निर्देश दिए हैं कि, कहीं भी सेलिब्रेशन के बहाने हुड़दंगई न हो। इसके अलावा शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ भी नाकेबंदी कर सख्ती से जांच की जाएगी। इस बीच पुलिस चेंकिंग अभियान भी शुरु करने वाली है। समय सीमा व कानून के दायरे में ही अनुमति प्राप्त आयोजन हो सकेंगे। बैठक में रायपुर एसएसपी लाल उम्मेद सिंह, सिटी एएसपी लखन पटले,एएसपी पश्चिम दौलत राम पोर्ते, सीएसपी सिविल लाईन अजय कुमार शामिल हुए। 

Show More

Related Articles

Back to top button