अपराधहमर छत्तीसगढ़
Crime news : मोटर साइकिल चोरों का खुलासा, 2 चोर समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार…
राजधानी रायपुर में सिटी ASP लखन पटले ने सिविल लाइन कंट्रोल रूम में मोटर साइकिल चोरों का खुलासा किया है, इस दौरान पुलिस ने 22 मोटर साइकिल भी बरामद किये हैं..इसमें विधानसभा CSP और खमरडीह थाना प्रभारी की टीम ने कार्यवाही की है..इस कार्रवाई में 2 चोर समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें आरोपी सूरज यादव ,कंप्यूटर ऑपरेटर और पवन यादव इंजीनयर है जो नार्दहा के रहने वाले है…चोरी करके बाइक को मॉडिफाई किया जाता था..फिर ग्रामीण छेत्रो में बिना कागजात के इन मोटर साइकिल को बेच दिया जाता था..