Crime News : पत्रकार हत्याकांड का खुलासा : पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार, जानिए …
मनेंद्रगढ़। पुलिस ने पत्रकार रईस अहमद हत्याकांड मामले का खुलासा किया । इस घटना को अंजाम देने वाले मृतक की पत्नी को पहले ही हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया गया। वही उसके प्रेमी को गिरफ्तार करने में सफ़लता पाई है। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी आरजू खान को पुलिस ने मध्यप्रदेश व्यौहारी से गिरफ्तार किया।इस मामले में मुख्य आरोपी आरजू खान का फुफेरा भाई जो इस हत्याकांड में शामिल था।वो अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार को भी बौरीडांड पुलिया के पास से बरामद किया है वहीं पुलिस तीसरे आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। 15 मई की रात्रि करीब 3 बजे पत्रकार रईस अहमद की हत्या की गई थी और हत्या कर खून से लथपथ शव को मनेंद्रगढ़ वनविभाग डिपो के पीछे मौहरीपारा ग्राउंड में रखकर भाग गए थे। पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी सफीना ने अपने प्रेमी आरजू खान के साथ मिलकर अपने पति रईस अहमद की हत्या करने का षड्यंत्र रचा था।
मनेंद्रगढ़ पुलिस ने लगातार इस मामले में अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए पतासाजी में लग कर हत्याकांड के मुख्य आरोपी को मध्यप्रदेश व्यौहारी से गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल किए जाने वाला हथियार को बौरीडांड पुलिया के पास से बरामद किया है। हत्या का तीसरा आरोपी अभी फरार है जिसे पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।