हमर छत्तीसगढ़

न्यायालय की उद्घोषणा- आरोपी पनेश्वर पाण्डे की तलाश

कोण्डागांव, कोण्डागांव न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण उद्घोषणा जारी की है। आपराधिक प्रकरण संख्या 385/2019 में आरोपी पनेश्वर पाण्डे, निवासी मकान नम्बर 126, वार्ड नम्बर 08 पचपेड़ी भाटा गिरोला, थाना कोण्डागांव, जिला कोण्डागांव के खिलाफ धारा 138 लिखित पराक्रम्य अधिनियम 1988 के तहत मामला दर्ज है।

आरोपी पनेश्वर पाण्डे न तो अपने निवास स्थान पर मिल रहे हैं और न ही न्यायालय में उपस्थित हो रहे हैं। इस कारण, न्यायालय ने धारा 82 (2) के तहत एक सार्वजनिक उद्घोषणा जारी की है। यह उद्घोषणा सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा की जा चुकी है, लेकिन आरोपी अभी तक न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ है।

Show More

Related Articles

Back to top button