हमर छत्तीसगढ़

आज राजभवन मेें भारतीय पुलिस सेवा के 4 परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की

रायपुर। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन मेें भारतीय पुलिस सेवा के चार परिवीक्षाधीन (प्रशिक्षु) अधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की. नेताजी सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी के निदेशक रतन लाल डांगी के नेतृत्व में भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 2022 बैच के परिवीक्षाधीन अधिकारियों आकाश श्रीश्रीमाल, अजय कुमार, अक्षय प्रमोद साबरा और विमल कुमार पाठक ने राज्यपाल हरिचंदन से भेंट कर उनका अभिवादन किया.

इस मुलाकात के दौरान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने परिवीक्षाधीन अधिकारियों को बधाई दी और भावी जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं. वहीं परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने भी राजयपाल से छत्तीसगढ़ से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान अपने अनुभव भी राज्यपाल से साझा किये. राज्यपाल ने सभी पुलिस अधिकारियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से अपना कर्त्तव्य भली भांति निभाते हुए देश और समाज की सेवा करने को कहा.

Show More

Related Articles

Back to top button