दुनिया जहां

मुल्क जहां गर्मी की वजह से ब्रेड और दूध से महंगी बिक रही है बर्फ़

ये गर्मियों का मौसम है और भारत ही नहीं दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में लोग इससे परेशान हैं.पश्चिमी अफ्रीका के देश माली में तो रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही जहां हालात इतने बिगड़ गए हैं कि आइस-क्यूब्स (बर्फ़ के टुकड़े) ब्रेड और दूध से महंगी बिक रही है.माली की राजधानी बमाको में एक दुकान के बाहर मिली फातूमा यातारा ने बताया, “बहुत गर्मी पड़ रही है. मैं यहां बर्फ़ खरीदने आई हूं.”बिजली की भी दिक्कत है. पावर कट का ये आलम है कि लोगों के घरों में फ्रिज तक काम नहीं कर रहे हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button