अन्यदुनिया जहांसियासी गलियारा

देश,भारत और चुनाव हम बात कर रहे है 2024 के आम चुनाव की। 2024 में I.N.D.I.A – N.D.A या फिर तीसरा मोर्चा…………

अरशद खान

देश,भारत : हम बात कर रहे है देश के आम चुनाव की मतलब 2024 में लोकसभा चुनाव की देश के इस चुनाव में 2 अहम गठबंधन मैदान में है I.N.D.I.A और N.D.A वही तीसरा मोर्चा भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में लगी होई है

जहा I.N.D.I.A’ गठबंधन में कांग्रेस के अलावा टीएमसी, शिवसेना (उद्धव गुट), एनसीपी (शरद पवार गुट),आप आदमी पार्टी,सीपीआई, सीपीआईएम, जदयू, डीएमके, झारखंड मुक्ति मोर्चा, आरजेडी, समाजवादी पार्टी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी वा देश की अन्य 14 पार्टियां इस गठबंधन में है और बात करे दूसरी तरफ एनडीए की तो इसकी अध्यक्षता भाजपा कर रही है वही मोदी & शाह NDA में दल बढ़ाने का कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है वैसे इस दल में एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजित पवार गुट),शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट),लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास),एचएएम (हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा),आरएलएसपी (राष्ट्रीय लोक समता पार्टी),वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी),एनपीपी (नेशनल पीपुल्स पार्टी) की अहम पार्टियां के साथ साथ देश की अन्य 31 पार्टियां शामिल है वही ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तीसरे मोर्चे की संभावना जताई है इस मोर्चे में मायावती की बसपा,तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव वा देश की अन्य पार्टियां तीसरे मोर्चे का विकल्प तलाश रही है वही ओडिसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अभी अपने पत्ते नही खोले है वैसे INDIA के सहयोगी नीतीश कुमार नवीन पटनायक को INDIA गठबंधन में लाना चाहते है वही पटनायक ने भाजपा विरोधी गठबंधन बनाने के विपक्ष के चल रहे प्रयासों को पहला झटका देते हुए कहा कि उनकी पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। अब स्थिति लगभग साफ है की 2024 के चुनाव में कौन सी पार्टी किस गठबंधन के साथ है।

NDA का चहेरा मोदी है तो INDIA का चहेरा अभी साफ नही हूवा है वैसे मोदी पिछले 9 सालो से देश के साथ साथ विदेश में भी अपनी मजबूत पकड़ बनाने में कामयाब हुवे है इसका जीता जागता उदाहरण भारत देश में G 20 का सफल आयोजन कराना रहा है जिससे देश के साथ साथ विदेश में भी मोदी का डंका बजा है अमेरिका जैसे सुपर पावर ने भी G 20 के सफल आयोजन पर मोदी को बधाई दी वही चंद्रयान 3 की सफलता का श्रेय भी कही ना कही भाजपा मोदी को ही देना चाह रही है इन सब आयोजनों को भाजपा 2024 के चुनाव में भुनाना चाहती है तो कही ना कही 2024 के चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी,धीमी आर्थिक वृद्धि और नोटबंदी भाजपा के गले की फांस भी बन सकती है वही देश का अल्पसंख्यक वा दलित बड़ी तादाद में मोदी सरकार से नाराज नजर आ रहा है अब देखते है ये मुद्दे NDA पर कितने भारी रहते है

वही दूसरी ओर राहुल गांधी भी भारत जोड़ो यात्रा के बाद लगातार देश में आम जनता के साथ साथ कभी मैकेनिक तो कभी स्टूडेंट,कारपेंटर तो कही कुलियों,बस ड्राइवरों से लगातार मिल रहे है और उन सब के बीच जा कर उनकी समस्या सुन रहे है वैसे भारत जोड़ो की 4000 km के सफल यात्रा और लोगो से मिले प्यार से कांग्रेस के साथ साथ INDIA के अन्य गठबंधन भी काफी उत्साहित नजर आ रहे है यात्रा का रिजल्ट भी कर्नाटक विधानसभा में देखने को साफ मिला जहा कर्नाटक में कांग्रेस ने भाजपा को बड़े अंतर से शिकस्त दी। 2024 चुनाव के पहले छत्तीसगढ़,मध्यप्रदेश,राजस्थान वा तेलंगाना में चुनाव है सिर्फ मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार है बाकी छत्तीसगढ़ वा राजस्थान में कांग्रेस वा तेलंगाना में TRS की सरकार है और आगे सर्वे ने भाजपा की टेंशन भी बढ़ा दी है क्योंकि सर्वे में छत्तीसगढ़ वा मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते नजर आ रही है तो राजस्थान में मामला नजदीक का है। तेलंगाना में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की वापसी होती होई नजर आ रही है देखते है 2024 का रिजल्ट किसका भाग्य बदलता है

Show More

Related Articles

Back to top button