हमर छत्तीसगढ़

भू-माफियों पर चला निगम का बुलडोजर

दुर्ग । जिले में भू-माफिया खुलेआम दूसरे की जमीन को अपना बताकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। भिलाई में दो भू-माफिया ने हाउसिंग बोर्ड की सरकारी जमीन पर कब्जा कर उस पर प्लॉटिंग कर दी। जब हाउसिंग बोर्ड को इसकी जानकारी हुई, तो अब अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की गई है। भिलाई नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कोहका हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास का है। यहां अंसारी ब्रदर्स ने मिलकर हाउसिंग बोर्ड की कई एकड़ जमीन को अपना बताते हुए उस पर कब्जा कर लिया। इसके बाद गलत खसरा नंबर दिखाकर उस पर प्लॉटिंग भी शुरू कर दी। ये खेल कई महीनों से चला आ रहा था। जब हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने इसकी शिकायत नगर निगम में की।

भिलाई नगर निगम आयुक्त और एसडीएम के आदेश पर निगम और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित की गई है। जोन आयुक्त, भवन अनुज्ञा अधिकारी और तहसीलदार के नेतृत्व में शुक्रवार को टीम जेसीबी लेकर कोहका हाउसिंग बोर्ड पहुंची और प्लॉटिंग वाली जमीन की संरचना को हटाने का काम किया।

Show More

Related Articles

Back to top button