स्वास्थ्यहमर छत्तीसगढ़
कोरोना बुलेटिन : 19 नए मरीज मिले, रायपुर में 32 एक्टिव केस
रायपुर । गुरुवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना के 19 नए मरीज मिले। इनमें रायपुर में सबसे ज्यादा 13 मरीज हैं। रायगढ़ में दो, दुर्ग, कोरिया, राजनांदगांव व कोरिया में एक-एक केस मिला है। नए केस मिलने के बाद अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 128 हो गई है। इनमें रायगढ़ में सबसे ज्यादा 44 मरीजों का इलाज चल रहा है। रायपुर में 32 व दुर्ग में 22 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 4538 सैंपलों की जांच की गई।