भारत
मालीवाल से बदसलूकी करने वाले विभव के साथ केजरीवाल की तस्वीर पर विवाद
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई बदसलूकी का मामला थमता नहीं दिख रहा है। अब एक तस्वीर सामने आने के बाद विवाद ने और तूल पकड़ लिया है। इस तस्वीर में केजरीवाल के साथ उनके पीए विभव कुमार दिख रहे हैं, जिन पर खुद आम आदमी पार्टी ने मालीवाल से अभद्रता और बदतमीजी का आरोप लगाते हुए सख्त ऐक्शन का ऐलान किया था। भाजपा नेताओं ने इस तस्वीर के साथ अरविंद केजरीवाल की नए सिरे से घेराबंदी शुरू कर दी है।