हमर छत्तीसगढ़
तेज गर्मी से चक्कर खाकर गिरा सिपाही, हुई मौत…
रायपुर । राजधानी में तेज गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। यह गर्मी एक सिपाही के लिए जानलेवा साबित हुई। तेज़ धुप में ड्यूटी करते यातायात आरक्षक भागीरथी कवर की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को ड्यूटी करने जा रहे यातायात पुलिस के आरक्षक भागीरथी कंवर को भीषण गर्मी की वजह से हार्ट अटैक आया और उन्होंने दम तोड़ दिया। वे भनपूरी यातायात थाना में ट्रैफ़िक के तौर पर पदस्थ था। मृतक का गरियाबंद के निवासी हैं।