हमर छत्तीसगढ़

भाजपा के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन: दीपक बैज के साथ सैंकड़ों कार्यकर्ता राजभवन पहुंचे

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। रायपुर में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने रायपुर के घड़ी चौक से राजभवन तक मार्च किया। राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।

कांग्रेस का यह विरोध मुख्य रूप से गौतम अडानी और मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी की चुप्पी को लेकर है। पीसीसी चीफ दीपक बैज के साथ सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता राजभवन के पास पहुंचे हैं। भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत जैसे बड़े नेता विरोध प्रदर्शन में नहीं दिखे।

रायपुर में दीपक बैज के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया, बड़े नेता नजर नहीं आए।

ज्यादातर बड़े नेता भी रहे नदारद बड़े नेताओं में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के अलावा धनेंद्र साहू, अमितेश शुक्ल, विकास उपाध्याय और कुलदीप जुनेजा ही हुए शामिल। कम संख्या के सवाल पर दीपक बैज ने कहा कि शॉर्ट नोटिस में हुआ, फिर भी बड़े नेता रहे, भीड़ रही। हमारा एक कार्यकर्ता हजार के बराबर है।

रायपुर के घड़ी चौक से राजभवन तक कांग्रेसियों ने पैदल मार्च कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

बता दें कि कांग्रेस आज देशभर में केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों, अमेरिका की अदालत में अडानी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों, पूंजीपतियों को संरक्षण देने और मणिपुर में बढ़ती हिंसा के विरोध में प्रदर्शन कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button