सियासी गलियाराहमर छत्तीसगढ़

कांग्रेस की ‘बस्तर न्याय यात्रा’

बस्तर के कोपागुड़ा में प्रस्तावित सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को बनाना रद्द कर दिया गया है। इसके विरोध में छत्तीसगढ़ के पीसीसी चीफ दीपक बैज आज बस्तर न्याय यात्रा निकाल रहे हैं। इस एक दिवसीय पदयात्रा को लेकर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि, कांग्रेस सरकार में अस्पताल के लिए जमीन आवंटन हुआ था। बस्तर में प्रस्तावित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनना था। BJP सरकार नहीं चाहती बस्तर में अच्छा अस्पताल बने, अस्पताल और जमीन आवंटन को निरस्त कर दिया। जिस तरह से बस्तर नगरनार स्टील प्लांट में वहां के ग्रामीणों ने अपनी जमीन दी। जिसके बाद नगरनार प्लांट बना और वहां उत्पादन भी शुरू हुआ है। दीपक बैज ने कहा कि, जब भी कोई कंपनी जमीन अधिग्रहण करती है और डीपीआर तैयार करती है। तब शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था वहां के प्रभावित लोगों के लिए पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। 5 साल जब हमारी सरकार थी, तब वहां कोपागुड़ा में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के लिए जमीन चयनित की गई थी।

इसके लिए डीपीआर तैयार कर हेडक्वार्टर को भेज भी दिया गया था और फाइनल स्वीकृति भी हो गई थी, लेकिन सरकार बदलने के बाद वर्तमान सरकार ने वहां की दी हुई जमीन को निरस्त कर दिया है। सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को बहाना बनाकर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया।

जबकि नगरनार और आसपास के गांवों के लिए ये पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। इधर नगरनार प्लांट के विनिवेशीकरण की भी तैयारी चल रही है। लगातार अधिकारी देखने जा रहे हैं, लेकिन केंद्र के नेता लगातार झूठ बोले जा रहे हैं। इन सभी बड़े मुद्दों को लेकर 13 से 15 किलोमीटर पदयात्रा निकाल रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button