हमर छत्तीसगढ़
प्राण प्रतिष्ठा के दिन कांग्रेसी करेंगे सुंदरकांड-हनुमान चालीसा पाठ, रायपुर कार्यक्रम में शामिल होंगे बैज

रायपर। 22 मई को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन छत्तीसगढ़ कांग्रेस भी राममय होगी। कांग्रेसी नेता इस दिन सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। वहीं रायपुर में कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज शामिल होंगे। कांग्रेस सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ प्रदेश के हर जिला में कराएगी। दीपक बैज ने कहा, 22 जनवरी को कांग्रेस सभी जिला मुख्यालयों में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन कराएगी। रायपुर में राजीव भवन और पुराने कांग्रेस भवन के साथ कौशल्या माता मंदिर में भी आयोजन होगा। बैज ने कहा, हम ये बताना चाहते हैं कि सिर्फ भाजपा ही रामभक्त नहीं है। कांग्रेस ने तो शुरू से ही राम भक्ति की है और राम को माना है।
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.