भारतसियासी गलियारा

कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या का मामला: दिग्विजय ने आरोपी पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की शह होने का लगाया आरोप

भोपाल। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के राजनगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा पर मतदान से पहले गुरुवार रात जानलेवा हमला हुआ था। इस दौरान उन्हें बचाने की कोशिश में उनके साथी व ड्राइवर सलमान खान की मौत हो गई थी। हत्या व प्राणघातक हमले के प्रयास के मामले में खजुराहो थाने में बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पटेरिया व उनके समर्थकों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास से संबंधित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

वहीं इस मामले में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह X पर ट्वीट कर पुलिस प्रशासन को आड़े हाथ लिया है। साथ ही आरोपी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की शह होने का आरोप लगाया है। वहीं पूर्व सीएम ने मृतक के परिवार को कांग्रेस द्वारा गोद लेकर मदद करने की बात भी कही है। दिगिवजय ने कहा सलमान की हत्या की गई है। दोषियों में भाजपा का उम्मीदवार अरविंद पटेरिया भी है। मुझे इस बात की हैरानी है कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी छत्तरपुर पुलिस ने कल शाम तक ना तो गाड़ी जब्त की ना दोषियों को गिरफ्तार किया। अरविंद को बीडी शर्मा की शह है और पूरा प्रशासन उसके कहने पर चलता है।

दरअसल सलमान खान निवासी खजुराहो गुरुवार की रात भाजपाइयो द्वारा बांटी जा रही शराब की सूचना मिली थी। जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी नातीराजा के साथ मौके पर पहुंचे। कांग्रेस प्रत्याशी नातीराजा के मुताबिक रनेफाल रोड अकोना क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में रात 2 से 3 बजे के बीच भाजपा समर्थकों ने गाड़ी के सामने अपना वाहन लगाकर गालियां दीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि इन लोगों पर गाड़ी चढ़ा दो। इस दौरान बचाने निकले सलमान खान के ऊपर 20-25 लोगों ने धारदार हथियार व डंडों से वार किया। उसके बाद हथियारों से लगातार 6 फायर किए और सलमान के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर हमलावर भाग निकले, जिससे सलमान की मौके पर मौत हो गई।

Show More

Related Articles

Back to top button