सियासी गलियाराहमर छत्तीसगढ़
कांग्रेस का थीम सॉंग लांच
रायपुर. कांग्रेस अपने घोषणापत्र को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। किसी कड़ी में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कन्ट्रोल रूम से घोषणपत्र को लेकर बने थीम सॉंग लांच को किया गया।
देखें वीडियो:-
इस अवसर पर कंट्रोल रूम के प्रभारी सलाम रिज़वी सहित दीपक मिश्रा ,राहुल तेजवानी ,अशोक चतुर्वेदी ,अनिल मित्तल ,पल्लवी सिंह ,प्रेरणा साहू , निविदता चटर्जी,साक्षी सिरमौर ,हिमांशू दीक्षित ,चंद्रशेखर श्रीवास्तव ,प्रेमलता बंजारे, मो. समीर खान उपस्थिति थे।