हमर छत्तीसगढ़
योगी आदित्यनाथ के छत्तीसगढ़ दौरे पर कांग्रेस का तंज, कहा- भाजपा के पास जन सरोकार के मुद्दे …
रायपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के छत्तीसगढ़ दौरे पर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास जन सरोकार के मुद्दे बचे नहीं है. बीजेपी के नेता दंगा भड़काने का काम करते हैं. योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे, तो जनता उनसे सवाल पूछेगी.
पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बागी प्रत्याशियों के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई को लेकर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि जो पार्टी के अनुशासन से बाहर जाएंगे, उन पर कार्रवाई होगी. नामांकन वापस नहीं लेंगे तो पार्टी कार्रवाई करेगी. पार्टी में किसी के आने-जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता.