सियासी गलियाराहमर छत्तीसगढ़

कांग्रेस ने किसानों को बोनस देने को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- बोनस का ब्याज भी देना चाहिए

रायपुर । प्रदेश में आज 25 दिसंबर को वादे के अनुसार मोदी की गारंटी का दूसरा वादा पूरा होने वाला है। जिसको लेकर सियासी बवाल शुरू हो गया है। किसानों को बोनस देने वाली बात को लेकर कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का बयान सामने आया है।

सुशील आनंद ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, भाजपा को किसानों का बोनस जारी करने के साथ प्रायश्चित करना चाहिए. बीजेपी उन्हें केवल 2 साल के बोनस की भरपाई कर रही है. किसानों को बोनस का ब्याज भी देना चाहिए. इन 7 सालों में कुछ खातों का बंटवारा हुआ, तो कुछ किसानों की मृत्यु भी हो गई.सुशील आनंद शुक्ला ने मंत्रिमंडल गठन के बाद विभागों का बंटवारा नहीं होने पर बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सिर फुटव्वल हुआ। अब भाजपा मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा नहीं कर पा रही। मंत्रिमंडल में वरिष्ठों को दरकिनार किया गया। भाजपा सामंजस्य नहीं बिठा पा रही।

Show More

Related Articles

Back to top button